लक्ष्य क्लासेज के बच्चों का रहा बेहतर प्रदर्शन
शहर के सुभाष चौक स्थित लक्ष्य क्लासेज के बच्चों ने सीबीएसई दसवी में बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। संस्थान की छात्रा श्रुति ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ श्रुति संस्थान हॉपर बनी। वहीं मानवी 94 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। संस्थान से इस बार दसवी के कुल 52 छात्रों ने दसवों को परीक्षा दी थी, जिसमें से 18 छात्रों ने १० प्रतिशत से एवं 22 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। संस्थान के निर्देशक अभिषेक आलोक एवं पूरी टीम ने सभी सफल की बधाइयां दी एवं उनके सफल एवं ल भविष्य की कामना की। कहा बच्चे कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स में भी सफल रहे।


