North Veer Kunwar Singh Colony, Subhash Chowk, Hajipur, Bihar 844101
लक्ष्य क्लासेज के बच्चों का रहा बेहतर प्रदर्शन

शहर के सुभाष चौक स्थित लक्ष्य क्लासेज के बच्चों ने सीबीएसई दसवी में बेहतर प्रदर्शन कर संस्थान को गौरवान्वित किया है। संस्थान की छात्रा श्रुति ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ श्रुति संस्थान हॉपर बनी। वहीं मानवी 94 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान हासिल किया। संस्थान से इस बार दसवी के कुल 52 छात्रों ने दसवों को परीक्षा दी थी, जिसमें से 18 छात्रों ने १० प्रतिशत से एवं 22 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किया। संस्थान के निर्देशक अभिषेक आलोक एवं पूरी टीम ने सभी सफल की बधाइयां दी एवं उनके सफल एवं ल भविष्य की कामना की। कहा बच्चे कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स में भी सफल रहे।

2020-07-16
Course Meta