North Veer Kunwar Singh Colony, Subhash Chowk, Hajipur, Bihar 844101
कोचिंग संस्थान के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

हाजीपुर। सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में नगर के कोचिंग संस्थानों के छात्र-छात्राओं के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। रामजीवन चौक स्थित लक्ष्य क्लासेस में परीक्षा का परिणाम आते ही छात्र-छात्राएं झूम उठे। 95 फीसदी अंक प्राप्त कर साक्षी, सत्या एवं आयुष संयुक्त रूप से टापर रहें। वहीं 94 फीसदी अंक के साथ रिषभ एवं ध्रुव दूसरे और 93 फीसदी अंक लाकर आयुष तीसरे स्थान पर रहे। 22 से अधिक बच्चों ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किया है। लक्ष्य क्लासेस के निदेशक अभिषेक आलोक ने सभी टापर को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधायी दी। सफल छात्र- छात्राओं में दीक्षा, शिखा, हर्ष, आयुषी, सोनू, राधाम, रोहन, आकाश, मुश्कान, ईशा, अमन, गगन आदि शामिल है। दूसरी ओर ओएसिस इंस्टीट्यूट में परीक्षा परिणाम आते ही खुशी की लहर दौड़ गयी। यहां के छात्रों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। रोहित ने 94.6, निर्मल 92.8, शिवानी 88.2, शियम 84, हर्षवर्धन 87.2 अंक प्राप्त कर उत्तीण हुए। डायरेक्टर मुन्नी कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को बधायी दी। गांधी आश्रम स्थित पुष्पांजलि ज्ञानकेन्द्र के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंको के साथ सफलता हासिल की। सफल छात्र-छात्राओं में अमंत्य नारायन, दीपक, रेखा, सुनीत, दिव्याशु आदि शामिल है। संचालक एवं विज्ञान शिक्षक संजीव कुमार ने सभी बच्चों को मिठायी खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की

2020-07-20
Course Meta