लक्ष्य क्लासेज में लेख और ड्राइंग प्रतियोगिता
हाजीपुर, रामजीवन चौक स्थित शहर के प्रतिष्ठित लक्ष्य क्लासेज संस्थान में मां शारदे की आराधना बड़े धूमधाम के साथ की गयी. इस अवसर पर बच्चे मां शारदे का ऋद्धापूर्वक पूजा किया व उज्जवल भविष्य का आशीवाद एवं अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए द्रढ संकल्प लिया. बच्चे के बीच ड्राइंग व लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अमन एवं प्रत्यभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर संस्थान के बच्चे प्रेरणा, दीक्षा, आयुषी, ईशा, शिवम, आकाश, कृष्णा मौसम, वैदिका, आस्था, मनीष, रोहन समेत अन्य बच्चे में पूजा का आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं संस्थान के निदेशक अभिषेक आलोक ने बच्चे की आने वाली परीक्षा में बेहतर अंक अर्जित करने के साथ साथ सफल जीवन की शुभकामनाएं दी. पूजा को सफलता पूर्वक आयोजन में हरीश, बादल, आयुष, ललित, अभिषेक, अभिनव, मनीष, सेन, राजू, अधिनी, प्रयोग समेत अन्य शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया.


