एक लड़की के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित
छात्रों के करियर को लेकर मन में उठ रहे कंफ्यूजन दूर करने के उद्देश्य से शहर के लक्ष्य क्लासेज संस्थान में कैरियर काउंसलिंग हेतु सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शहर के लक्ष्य क्लासेज सभागार में की गई। उद्घाटन संस्थान के अभिषेक आलोक, प्रो. डॉ. दामोदर सिंह, पुरेंदर शर्मा, आईआईटी पटना के कुंदन कुमार, आईआईटी कानपुर के इंजीनियर अमन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेरणा, ईशा ने संयुक्त रुप से किया। संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. दामोदर सिंह ने कहा कि समाज में एक लड़की शिक्षित होती है तो पुरा परिवार शिक्षित होता है। इस दौरान छात्र-छात्राओं को मेडिल, इंजीनियरिंग एवं राजनीतिक क्षेत्र में करियर बनाने के विषय में कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। यहीं सेमिनार में पहुंचे छात्राओं ने रीशभ, दिवा, मौसम, अभिनय प्रेरणा, ईशा, कर्तिक, आदित्य, मनीष्ज्ञ, आन्या के पूछे गए प्रश्नों को बड़े ही तर्क पूर्ण ढंग मे विशेषज्ञों ने जानकारी दी। लक्ष्य निर्धारित कर जरूरत है उस आगे बढ़ने की छात्रों को करियर का चुनाव करने से पूर्व चार बातों पर हमेशा ध्यान रखना चाहिए। प्रथम आत्म मूल्यांकन, निर्णय लेना, कार्य क्षेत्र एवं क्रियाशील होना चाहिए। निर्णय लेना एक सही और सफल लाइफ के लिए बहुत जरुरी है हम अपने करियर को चुनने में कोई गलती नहीं करें। एक गलत फैसला गलत दिखा में ले जा सकता है और एक सही फैसला सही दिखा में ले जाएगा। कार्य क्षेत्र किसी भी कार्य क्षेत्र में सफल होने के लिए बहुत जरुरी है हमें सौ प्रतिशत लगन और निष्ठा के साथ कार्य करें। अगर एक छत्र को सही समय में सही दिशा मिल जाए तो वह अपने लक्ष्य की तरफ मजबूती से कदम रखता है। एक बार लक्ष्य तय हो जाने के बाद उस पर निरंतर आगे बढ़ते जाना चाहिए। कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति प्रभात सिंह चौहान, राजीव रंजन, ज्ञानेश्वर, असीत, अमन, अजय कुमार गिरी, ताराकांत, सोनी सिंह समेत संस्थान के अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


