कैरियर गाइडेंस सेमिनार में छात्रों को भविष्य संवारने के दिए गए टिप्स
शहर के सुभाष चौक स्थित लक्ष्य क्लासेज की ओर से कैरियर गाइडेंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आईएस प्रोबेशनर पदाधिकारी निशा, लोजपा प्रदेश महासचिव प्रभात सिंह चौहान, नाइपर हाजीपुर के अरविंद रेड्डी, रिटायर्ड मार्केटिंग इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर चंद्रमा गिरी एवं निदेशक अभिषेक आलोक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। एसडीएम ने छात्रों को संबोधित करते हुए छात्रों को कैरियर चुनने संबंधित विभिन्न टिप्स दिये। एनआईटी मिजोरम के प्रो. प्रगति, एम्स भुवनेश्वर के प्रो. शिशिर, सर्किल ऑफिसर सोनपुर के विश्वजीत, खबाई टेक कंपनी के सीईओ ने छात्रों द्वारा कैरियर संबंधित पुछे गए कई अहम सवालों पर उत्तर देते उनके उलझनो को सुलझाया। श्रुति सिन्हा को आईआईटी में 2580 रैंक लाने आस्था को सीबीएसई दसवीं में 98 प्रतिशत स्नेहा को आईसीएसई में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप होने पर अतिथियों ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वही स्नेहा सिन्हा, अनन्या दीक्षा, अर्थ, आदित्य रंजन, खुशी राज, ज्योति, आयुषी को बोर्ड एवम कॉम्पटिटिव एक्जाम में टॉप करने के लिए सम्मानित किया गया। लक्ष्य क्लासेज अभिषेक रंजन सर, चंदन, रंजीत, विक्रम, सौरभ, शिवानी, अंकिता, विपिन, आंचल, अनन्या, ताराकांत सिंह, सोनी सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


