North Veer Kunwar Singh Colony, Subhash Chowk, Hajipur, Bihar 844101
लक्ष्य क्लासेज की दीक्षा को नीट में मिली सफलता

हाजीपुर. शहर के सुभाष चौक स्थित लक्ष्य क्लासेज में नीट यूजी के रिजल्ट के बाद जश्न का माहौल है. संस्थान की छात्रा दीक्षा ने इस परीक्षा में 619 अंक हासिल किया है. दीक्षा की इस सफलता पर केक काटकर व मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया. इस दौरान दीक्षा ने बताया कि नौवीं कक्षा में उसने इस संस्थान में एडमिशन लिया था. इसी संस्थान से बोर्ड की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया. संस्थान के निदेशक अभिषेक आलोक ने इतने अच्छे रिजल्ट के लिए उसे एवं लक्ष्य परिवार की पूरी टीम बधाई दी. जेइइ व नीट के प्रिपरेशन पर चर्चा करते हुए एनसीइआरटी की पुस्तकों के गहन अध्ययन पर बल दिया. बताया कि पिछले कई वर्षों से यह संस्थान बोर्ड व जेइइ व नीट टॉपर देते आ रहा है. अंतिम वर्ष भी श्रुति ने 99 परसेंटाइल अंक जेइइ मेन में व अन्य छह छात्रों ने 90 परसेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किया था.

2023-06-18
Course Meta